जखोली। नागेन्द्र देवता धार्मिक एवं पर्यटन विकास समिति कुण्डसौड़ की अमकोटी में बैठक आयोजित की गयी,जिसमें कुण्डसौड़ में 26 से 28 अप्रैल तक तीन दिवसीय नागेन्द्र देवता थल्लू मेला आयोजित किया जायेगा।
सोमवार को समिति के अध्यक्ष दरमान सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 25 अप्रैल को नागेन्द्र देवता की डोली के साथ ही शिव शक्ति व जगदी माता की डोली नगेला देवता की बिंदी स्थल उरोली में रात्री विश्राम करने के बाद 26 अप्रैल से वैदिक मंत्रोचारण व पारम्परिक वाद्य यंत्रों की थाप पर मेले का शुभारम्भ होगा।
जबकि 28 अप्रैल को मेले का समापन किया जायेगा। इस अवसर पर बैठक में मेला संयोजक विनोद मनोहर ममंगाई, अध्यक्ष दरम्यान सिंह राणा, कोषाध्यक्ष परमजीत नेगी, रावल बसंत सिंह राणा, प्रेमदत्त ममंगाई, कुंवर सिंह रावत, किशन सिंह नेगी, नागेन्द्र ममंगाई, शिव प्रसाद ममंगाई, ओमप्रकाश ममगांई, डा.संजय राणा, सोहन सिंह राणा, पूर्व प्रधान अवतार सिंह रावत, दौलत राणा,उम्मेद सिंह, देवेन्द्र लाल, बचन सिह आदि उपस्थित थे।