मुनस्यारी में साढ़े पांच करोड़ की लागत से निर्माणाधीन लोहे का पुल गिर गया। पुल का करीब 75 फीसदी काम पूरा हो चुका था। लोक निर्माण विभाग का कोई भी अधिकारी पुल टूटने के मामले में स्पष्ट जवाब देने से कतरा रहा है। झूलापुल तोक के ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार देर रात अचानक हुई गड़गड़ाहट से ग्रामीणों की नींद खुल गई। लोगों ने देखा तो लोहे का पुल नदी में समा रहा था। मुनस्यारी में गोरीपार के 13 गांवों को जोड़ने के लिए साल 2017 मेंलोहे के पुल का निर्माण शुरूहुआ था। पुल का निर्माण साल 2018 में पूरा होना था लेकिन जुलाई 2018 में आई आपदा में यह पुल टूट गया था। किसी तरह पिछले वर्ष इस पुल का दोबारा निर्माण शुरू किया गया था।
इसी माह की 11 तारीख को कानिरीक्षण किया गया था। प्लेट गलत जुड़ने की वजह से इन्हें ठीक करने के आदेश संबंधितों को दिए गए थे, हो सकता है प्लेटें ठीक करने के लिए पुल खोला गया हो, जिस कारण पुल अचानक बैठ गया हो। इस मामले की जांच की जाएगी। –जेपी थपलियाल, ईई, लोनिवि, डीडीहाट
- उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू लागू
- सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद, 12वीं की स्थगित
- उपनल कर्मचारियों को कैबिनेट सब कमेटी ने दिया बड़ा झटका