पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा मुस्लिम यूनिवर्सिटी शब्द को भाजपा ने गढ़ा और भाजपा ने अपनी चुनावी रणनीति के लिए इस विद्वेष फैलाने वाले अस्त्र के रूप में उपयोग किया। गुरुवार को हर की पैड़ी में गंगा पूजन के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे हार गए कांग्रेस की सरकार नहीं आई पर विपरीत परिस्थितियों में भी बड़ी संख्या में हरिद्वार के लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया।
जिन लोगों ने काग्रेस को वोट दिया उनको तो धन्यवाद देना पड़ेगा और यह सब मां गंगा के आशीर्वाद से होता है उसी के लिए धन्यवाद करने आया हूं। उन्होंने का कि जिस मुस्लिम यूनिवर्सिटी का उन्हें अता पता नहीं, उसकी टोपी मेरे सर पर पहनाने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा का पूरा सोशल मीडिया इस कार्य में लगा हुआ है कि हरीश रावत के सिर पर कैसे इस टोपी को फिट किया जाए।