राज्य में कोरोना की बढ़ती लहर के बीच सरकार ने पूरे राज्य मे नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। राज्य में सार्वजनिक परिवहन अगले आदेश तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगा। जबकि, कोचिंग सेंटर, स्पा और स्वीमिंग पूल भी बंद करने का निर्णय सरकार ने लिया है। इससे पहले गुरुवार को कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड़ डाले।
पिछले 24 घंटे में 2220 लोगो में कोरोन के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले 9 सितम्बर 2020 को 2078 मरीज मिले थे। | एक्टिव मरीजों का भी रिकार्ड एक्टिव मरीजों की संख्या के मामले में भी गुरुवार को नया रिकार्ड बन गया। राज्य में अभी 12,484 मरीज हैं। जबकि, 20 सिंतबर, 2020 को राज्य में 12465 एक्टिव मरीज थे।
9 संक्रमितों की हुई मौत गुरुवार को राज्य मे नौ संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की 1802 हो गई। दून में कोरोना की संक्रमण दर सबसे तेज गति से बढ़ रही है। जिले में एक्टिव मरीज भी 5 हजार से ज्यादा हो गए हैं।