केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने नोडल अधिकारी तैनात कर दिए हैं। उन्होंने कोविड-19 नियमों के पालन के लिए सर्विलांस कैमरों की व्यवस्था के लिए देवस्थानम बोर्ड केदारनाथ/ऊखीमठ के कार्याधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। वहीं, मंदिर परिसर के बाहर तीर्थ यात्रियों व कर्मचारियों द्वारा ढके हुए डिब्बों में छोड़े गए फेस कवर, मास्क आदि के उचित निस्तारण के लिए नगर पंचायत केदारनाथ के अधिशासी ईओ को कोविड प्रोटोकाल व एसओपी तहत कार्रवाई करने को कहा है।
डीएम ने धाम व यात्रा मार्ग पर फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट, ढाबों के संचालन के लिए उचित कार्रवाई करने को कहा है। इसके लिए उन्होंने एसडीएम ऊखीमठ को नोडल अधिकारी बनाया है। यात्रा में आने वाले पर्यटकों व वीआईपी के रात्रि प्रवास जिला पर्यटन अधिकारी व जीएमवीएन तिलवाड़ा के क्षेत्रीय प्रबंधक, धाम आने वाले यात्रियों के पंजीकरण के लिए सीओ गुप्तकाशी, गौरीकुंड स्थित तप्तकुंड में स्नान न कराने को लेकर डीडीएमओ को जरूरी निर्देश दिए हैं।