जखोली। ओंकारानन्द इंका जखोली की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर जखोली लस्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है।
समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह वर्तवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया है। उन्होंने स्वयं सेवियों से सात दिनों में संचालित गतिविधियों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों तक पहुँचाने का आहवान किया है।
उन्होंने शिविरार्थियों से पठन पाठन के साथ समाज सेवा करने का भी आह्वान किया है। शिविर में प्रधानाचार्या अमीता नेगी ने शिविरार्थियों को कैम्प के दौरान की गयी गतिविधियों को समाज हित में पहुँचाने का आह्वान किया है।
उन्होंने स्वंयसेवियों से परोपकार की भावना विकसित करने व अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया है। कार्यक्रम अधिकारी मोलारा भट्ट ने सात दिनों में संचालित की गयी क्रिया कलापों से अवगत कराते हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया है।
संचालन कार्यक्रम अधिकारी मोलाराम भट्ट ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक आनन्द सिंह राणा,सुशीला मेवाड़,कुलदीप पुण्डीर,अनूप नेगी,आशीष काला,शिव प्रसाद,जयप्रकाश,भूपेन्द्र,सेमवाल आदि उपस्थित थे।