12 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को ग्राम प्रधानों ने विकास भवन का घेराव कर तालाबंदी की। इस दौरान धरना भी दिया गया। उन्होंने कहा कि जब तक मांगपूर्ति नहीं होती, वे आंदोलनरत रहेंगे।
ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में अगस्त्यमुनि, जखोली और ऊखीमठ ब्लॉक के ग्राम प्रधान नारेबाजी करते हुए विकास भवन पहुंचे. उन्होंने सरकार पर ग्राम प्रधानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन के दो सप्ताह बाद भी उनकी सुध नहीं ली जा रही है. इसके बाद सीडीओ, डीडीओ कार्यालय के साथ ही विकास भवन में संचालित अन्य विभागों के कार्यालयों में ताला लगाकर मांग को पूरा किया गया. मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होने पर ग्राम प्रधानों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विकास नौटियाल, अमित प्रदाली, विजयपाल सिंह राणा, डीएस राणा, सुनील बुटोला, सुखबीर लाल, सुनीता रावत, संगीता देवी, धीरेंद्र सिंह, सुभाष रावत उपस्थित थे.