देशसेवा के मामले में उत्तराखंड के जांबाजों का कोई जवाब नहीं। यहां बेटे ही नहीं बेटियां भी देश की सेवा में अहम योगदान दे रही हैं। देहरादून की रहने वाली निधि बिष्ट पहाड़ की एक ऐसी होनहार बेटी हैं, जो जल्द ही वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने जा रही हैं। निधि हैदराबाद से पास आउट होकर फ्लाइंग ऑफिसर बनेंगी।
19 जून 2021 को हैदराबाद में वायु सेना अकादमी से पास आउट होने के बाद, वह एक फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में वायु सेना का हिस्सा बनेंगी। इस समय उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परिवार, गौरवान्वित महसूस कर रहा है। निधि का परिवार राजधानी देहरादून में रहता है। वह मूल रूप से पौड़ी के छोटे से महाड़ गांव की रहने वाली हैं। इसी गांव में साल 1996 में निधि का जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चौरास, श्रीनगर स्थित स्कूल से की।
बाद में निधि ने डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहने वाली निधि जनता की सेवा करना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने पहले सिविल सर्विस में जाने का मन बनाया, लेकिन बाद में उन्होंने करियर के विकल्प के तौर पर आर्मी को चुना। निधि ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून से स्नातक और पीएचडी की है।
उनके पास वन अधिकारी बनने का एक बड़ा मौका था, लेकिन निधि उत्तराखंड की सैन्य बाहुल्य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वायु सेना में शामिल हो गईं। वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के केदारपुरम में रहता है। अब निधि वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर अपने सपनों को उड़ान देती नजर आएंगी।