आज प्रदेश अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तराखंड माननीय प्रीतम सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज संगठन मोहित उनियाल जी जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग ईश्वर बिष्ट जी एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप प्रसाद थपलियाल जी के आह्वान पर राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला संयोजक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय पुंडीर ने अपने युवा साथियों के साथ मिलकर केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीजल पेट्रोल एवं खाद्य तेल के बढ़ते दामों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया तथा केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका अजय पुंडीर का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जिस प्रकार से लगातार तेल के दामों को बढ़ाने का काम किया जा रहा है
वह बिल्कुल निंदनीय है तथा इस संकट के समय जहां सरकार को आम जनमानस की मदद करनी चाहिए जहां हर चीज में उनको सब्सिडी मिलनी चाहिए ऐसे समय में जब लोग बेरोजगार घूम रहे हैं नौकरियों का अकाल पड़ चुका है खाने के लाले पड़ चुके हैं ऐसे समय में तेल के दाम बढ़ाकर सरकार आम आदमी का जीना दुश्वार कर रही है जोकि कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन पूर्ण रूप से इस सरकार की इन सभी जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पुरजोर मात्रा में सड़कों पर विरोध के लिए तैयार है इस संकट के समय मैं आम जनमानस के साथ किया जा रहा है या अन्याय कतई सहा नहीं जाएगा और इसके लिए जो संभव प्रयास होंगे वह करने के लिए संपूर्ण कांग्रेस परिवार तन मन धन के साथ जनता के साथ खड़ा है