उत्तराखंड को देवभूमि का दर्जा प्राप्त है, लेकिन कुछ लोगों ने आज तक इसकी पहचान का सम्मान करना नहीं सीखा है। गंगा के घाटों पर शराब की पार्टियां हो रही हैं, हुक्का उड़ाया जा रहा है, ऐसे लोगों को सबक सिखाने और उन्हें गरिमा का पाठ पढ़ाने के लिए राज्य पुलिस ‘ऑपरेशन मर्यादा’ चला रही है. इसके तहत धार्मिक-पर्यटन स्थलों पर दंगाइयों और शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
रुद्रप्रयाग में पुलिस अब तक मर्यादा तोड़ने के आरोप में 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया, जबकि कुछ अन्य ऐसे भी थे जिनके खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई. यह भी बताता है कि पुलिस ने दंगाइयों के खिलाफ कहां कार्रवाई की। गुप्तकाशी में बीती रात पुलिस ने मारपीट कर रहे 5 युवकों को पकड़ा। ये लोग मुजफ्फरनगर से केदारनाथ आए थे। रात में पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर भेजा था, लेकिन देर रात ये लोग गुप्तकाशी पहुंचे और वहां विश्वनाथ मंदिर के पास बहस करते हुए हंगामा करने लगे.
हंगामा बढ़ने लगा तो पुलिस इन्हें पकड़कर थाने ले आई। जहां ‘ऑपरेशन मर्यादा’ के तहत आरोपियों का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। रुद्रप्रयाग में भी हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई हुई। यहां पुलिस ने अलकनंदा-मंदाकिनी संगम, बस अड्डे के आसपास और तूना बौंठा मार्ग क्षेत्र में पेट्रोलिंग की। इस दौरान तूना बौंठा मार्ग पर तीन लोग शराब पीते मिले। पुलिस इन्हें पकड़कर थाने ले आई, उनसे जुर्माना भी वसूला।
ऊखीमठ में भी 8 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई. ये लोग ओंकारेश्वर मंदिर रोड पर दंगा करते हुए पकड़े गए थे। इसी तरह मंदाकिनी नदी के घाटों व अन्य जगहों पर 4 दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. ऑपरेशन मर्यादा के तहत इलाके में दंगाइयों और धार्मिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने लोगों से असामाजिक तत्वों और उल्लंघन करने वालों के बारे में तुरंत सूचित करने की भी अपील की, ताकि ऐसे लोगों को सबक सिखाया जा सके और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके.