उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड ऊर्जा निगम राज्य की जनता को एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है। हाल ही में ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत दिल्ली के दौरे पर गए थे और दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए एक राहत भरी खबर दी है. ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत प्रदेश के करीब 8 लाख परिवारों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं.
जी हां, उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी मुफ्त बिजली देने का मन बना लिया है। प्रदेश के 8 लाख लोगों को जल्द ही 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिल सकती है। दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बिजली फ्री करने की तैयारी की जा रही है। ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि इसका प्रस्ताव अगली कैबिनेट में दिया जाएगा और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि ऊर्जा निगम राज्य में प्रति परिवार 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की तैयारी कर रहा है और इसका प्रस्ताव अगली कैबिनेट में लाया जाएगा. राज्य के करीब आठ लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्हें सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा. दिल्ली से लौटे ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि इससे राज्य के गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाकर लोगों को राहत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य की आधी आबादी को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा. इतना ही नहीं मंत्री हरक सिंह रावत ने राज्य के लोगों को 100 से 200 यूनिट तक लगभग 50% राहत देने की घोषणा की है।