Personnel fast of villagers continues for road improvement : खैनुरी (9 किमी) मार्ग के सुधारीकरण सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर खैनुरी गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को दो किमी तक जुलूस निकाला। उन्होंने प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। वहीं ग्रामीणों ने 14वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रखा।
बुधवार को ग्रामीणों ने सुबह अनशन स्थल पर बैठक की। इसके बाद सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गांव से दो किलोमीटर तक जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क सुधारीकरण के लिए उनका आंदोलन इस साल के जनवरी माह से चल रहा है लेकिन जोशीमठ आपदा के कारण आंदोलन स्थगित करना पड़ा था। कहा गया कि अब सड़क सुधारीकरण कार्य शुरू होने के बाद ही आंदोलन स्थगित करेंगे।
बजट आवंटन के बाद होगा कार्य प्रारम्भ | Personnel fast of villagers continues for road improvement
ग्राम प्रधान रेखा देवी ने कहा कि सड़क निर्माण के बाद से ही बदहाल स्थिति में है। कई जगहों पर भू-धंसाव से सड़क उबड़ खाबड़ बनी है। इस मौके पर रघुवीर सिंह रावत, संदीप सिंह फरस्वाण, गोविंद सिंह, पान सिंह, अनिल, वीरेंद्र, खीम सिंह, भागीरथी देवी, अंशु, अभिषेक, जय प्रकाश, रेखा, सरस्वती, सुशीला, दीपा, आरती, सुलोचना, पवित्रा देवी, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।लगातार आंदोलन कर रहे ग्रामीणों से वार्ता की जा रही है। सड़क सुधारीकरण का इस्टीमेट शासन को भेजा गया है। गत वर्ष भी आपदा मद से सड़क पर सुधारीकरण कार्य किए गए। अब शासन स्तर पर बजट आवंटित होने के बाद ही सड़क का ट्रीटमेंट किया जाएगा। – डॉ. दीपक सैनी, एसडीएम, चमाेली।
ये भी पढिए : प्लास्टिक मुक्त होगा बाबा केदार का धाम, जेएसडब्लू फाउंडेशन ने की ‘स्वच्छ केदारनाथ’ परियोजना की शुरुआत..