पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। हाल ही में पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में ढाई साल की बच्ची को गुलदार जबड़े में उठाकर ले गया. हादसे के वक्त बच्ची के माता-पिता उसके साथ मौजूद थे। गुलदार का शिकार हुई बच्ची को खोजने में वन विभाग समेत तमाम ग्रामीण दिन-रात जुटे रहे।
इस बीच बुरी खबर यह है कि झाड़ियों से ढाई साल की मासूम रिया का शव बरामद किया गया है. पुलिस और ग्रामीणों ने रात भर लड़की की तलाश शुरू की लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चला. सोमवार की सुबह वन विभाग व पुलिस समेत ग्रामीणों ने बच्ची का क्षत-विक्षत शव घर से 400 मीटर दूर झाड़ियों में बरामद किया. रिया की लाश खून से लथपथ झाड़ियों में पड़ी थी।
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. वहीं, मृतक रिया के माता-पिता का बुरा हाल है. रविवार को पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट प्रखंड मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर जरमल गांव के छत्ता टोक निवासी विकास बहादुर अपनी पत्नी और ढाई साल की बच्ची रिया के साथ पानी लेकर जा रहे थे. रिया अपनी मां का हाथ पकड़कर चल रही थी।
दोनों अपने घर से करीब 10 मीटर की दूरी पर थे। जबकि विकास उनसे 20 मीटर दूर थे। तभी अचानक वहां एक गुलदार आया और गुलदार ने मासूम रिया को अपने जबड़े में पकड़ लिया और जंगल की ओर भागी. इसके बाद हड़कंप मच गया। शोर सुनकर ग्रामीण भी वहां जमा हो गए और वन विभाग को घटना की सूचना दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर वन रेंजर मनोज, वन कार्मिक दीवान सिंह अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए।
रविवार से ही रिया की तलाश शुरू कर दी गई थी, लेकिन रिया का सुराग नहीं लग सका। सोमवार को वन विभाग और पुलिस को बच्ची का शव रिया के घर से 400 मीटर दूर झाड़ियों में मिला. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है. इसके साथ ही गुलदार को पकड़ने की भी मांग की गई है।
ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की है। स्थानीय ग्रामीण कैलाश ने भी वन विभाग से कहा है कि गुलदार को आदमखोर घोषित कर जल्द ही उसे मार दिया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर गुलदार नहीं पकड़ा गया तो वह गांव के अन्य लोगों पर जानलेवा हमला कर सकता है. वहीं वन अधिकारी मनोज ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा बनाया गया है और पीड़ित परिवार को नियम के तहत मुआवजा भी दिया जाएगा।