अल्मोड़ा: अल्मोड़ा का रहने वाला प्रदीप मेहरा इस समय पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है। रात में 12 बजे नोएडा की सड़कों पर तेजी से भागने वाली वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही है। हर कोई आश्चर्यचकित है कि महज एक 19 साल के लड़के के अंदर आखिर इतना जज्बा और इतनी हिम्मत कैसे आई।
आखिर कैसे कोई अपने जीवन में इतनी चुनौतियों का हंसकर सामना कर सकता है। हर कोई बस यही सवाल पूछ रहा है और प्रदीप मेहरा की हिम्मत की दाद दे रहा है। सोशल मीडिया पर अब तक कई दिग्गज लोग प्रदीप मेहरा की तारीफ कर उनसे प्रेरणा ले चुके हैं।
दरअसल उत्तराखंड के डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसके बाद से यह प्रदीप मेहरा के चाहने वालों की संख्या दुगुनी और रात चौगुनी बढ़ रही है। अभी तक कई दिग्गज लोग उनकी वीडियो शेयर कर उनकी हिम्मत और हौसले की सराहना कर चुके हैं।
जुनून और जज्बे से रातों रात इंटरनेट मीडिया की सुर्खियां बनकर लाखों लोगों के दिलों में उतरने वाले उत्तराखंड के लाल प्रदीप मेहरा की मदद के लिए अब कई लोग सामने आने लगे हैं। मगर प्रदीप का रोज रात को 10 किलोमीटर की लंबी दौड़ लगाने का एक ही मकसद है और वह है आर्मी में जाने का।
ऐसे में मददगारों में जो प्रमुख नाम सामने आया है वो हैं सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो कहे जाने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ। जनरल दुआ ने प्रदीप की मदद के लिए माऊं रेजिमेंट के कर्नल, पूर्वी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा कलिता से बात की है।
जिससे प्रदीप को भारतीय सेना में जाने का सपना पूरा हो सके। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी के ट्टीव को रीट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदीका जज्बा प्रशंसनीय है। उनकी योग्यता के आधार पर भर्ती परीक्षा पास करने में उनकी मदद करने के लिए मैंने कुमाऊं रेजिमेंट के कर्नल और पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा कलिता के साथ बातचीत की है। वह अपनी रेजीमेंट में भर्ती के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में जल्द ही प्रदीप मेहरा का सपना पूरा हो यही मेरी आशा है।