कोरोना संक्रमण की दर में लगातार वृद्धि से उत्तराखंड भी वीकेंड कर्फ्यू की ओर बढ़ रहा है। जल्द ही इसके आदेश जारी हो सकते हैं। कोरोना चेन तोड़ने के लिए सरकार नाइट कर्फ्यू की अवधि को भी बढ़ाने पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार शाम सीएम की अध्यक्षता में कोरोना की समीक्षा बैठक में इस पर सहमति बनी है।
बैठक में मौजूद करीन करीब सभी अधिकारियों ने कोरोना चेन को तोड़ने के लिए वीकेंड कर्फ्यू को कारगर उपाय बताया गया। मालूम हो कि दिल्ली समेत कुछ राज्य फार्मूले के तौर पर लागू भी कर चुके हैं। सूत्रों के अनुसार सीएम ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की गतिविधियों को कम से कम करने के लिए रात्रि कालीन कर्फ्यू की अवधि को कम करने पर भी सहमति बनी है।
हालांकि चंद दिन पहले ही सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू में आधा घंटे की रियायत दी है, लेकिन जिस प्रकार कोरोना संक्रमण बढ़ा है, उसमें इसमें कटौती की जा सकती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बैठक में प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय लेने से पहले विचार मंथन किया जा रहा है।