कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर, कड़े प्रतिबंधों की तैयारी
- 1925 नए मरीज मिले राज्य में, 13 संक्रमितों की मौत
- 2078 नए मरीज 9 सितम्बर को मिले थे राज्य में सर्वाधिक
राज्य में मंगलवार को कोरोना के 1925 नए मरीज मिले और 13 संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से राज्य में अभी तक एक ही दिन में मिले नए मरीजों का यह दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। सरकार के सूत्रों का कहना है कि, कोरोना के बिगड़ते हालात के मद्देनजर कड़े प्रतिबंध लागू करने पर विचार कर रही है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को दून में 775, हरिद्वार में 594, नैनीताल में 27 यूएसनगर में 72 मरीज मिले हैं। राज्य में इससे पहले कोरोना के सर्वाधिक 2078 मरीज 9 सितम्बर, 2020 को मिले थे।
दूसरी लहर में सर्वाधिक 13 मरीजों की मौत कोरोना की दूसरी लहर में मंगलवार को सर्वाधिक 3 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले राज्य में एक ही दिन में कोरोना संक्रमितों की मौत का सर्वाधिक आंकड़ा 5 है जो 8 दिसम्बर को हुई थी। राज्य में एक ही दिन में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत 21, 22 और 26 दिसम्बर को भी दर्ज की गई थी।