कोरोना नियंत्रण से जुड़े पिछले आदेश फिर लागू
देहरादून : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस पर नियंत्रण को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। वर्ष 2020 में जितने भी आदेश कोरोना नियंत्रण से जुड़े थे, उन्हें दोबारा लागू कर दिया गया है। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज पांडे की ओर से जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं।
साफ किया गया है कि स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी वस्तुओं की कोई जमाखोरी नहीं करेगा। सभी सरकारी और निजी संस्थानों को कोविड मानकों का पालन करना होगा। सही सूचनाओं का प्रसारण सुनिश्चित भी कराना होगा। ताकि भ्रमकी स्थिति न फैले। कांट्रेक्ट ट्रेसिंग का काम सख्ती के साथ होगा। प्राइवेट लैब में भी सैंपलों की जाँच नियमानुसार होगी। सभी तरह के होम आइसोलेशन वाले मरीजों का ख्याल रखाजाए। नियमित रूप से दिन में एक बार इनसे बात की जाए।
इसके लिए कंट्रोल रूम में निगगनी को अफसर तैनात किए जाएंगे। कोविड केयरसेंटर में दवा, उपकरण, एंबुलेंस, सीसीटीवी से निगरानी के साथ सरकारी, प्राइवेट अस्पतालों एवं होटलों में भी कमरों की व्यवस्था हो। मरीज के पॉजिटिव आने के चारघंटे में मेडिकल किट दी जाए। अस्पतालों को नियमित देनी होगी जानकारीः शासन ने साफकिया है कि कोविड इलाज वाले निजी अस्पतालों को पीआरओ नियुक्त करने होंगे, जो हर दिन स्थिति का अपडेट देंगे।