उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जल्द ही उत्तराखंड के पुलिस कर्मियों को ग्रेड पे को लेकर राहत भरी खबर मिल सकती है। पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने बड़ा ऐलान करने की बात कही है. डीजीपी अशोक कुमार ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जल्द ही पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार की समस्याओं से सरकार को अवगत करा दिया गया है और जल्द ही पुलिस कर्मियों के लिए सरकार की ओर से अच्छी खबर सामने आ सकती है. बता दें कि अप्रैल महीने में उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे को लेकर बड़ा फैसला लिया था. डाउनग्रेड पे से परेशान पुलिसकर्मियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने कमेटी का गठन किया था.
इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी अशोक कुमार ने साइबर क्राइम को बड़ी समस्या बताया है. उन्होंने कहा है कि साइबर क्राइम और ट्रैफिक पुलिस के लिए दो सबसे बड़ी चुनौतियां हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ते नशा माफिया और नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं.