रुद्रपुर। चन्दोला कोविड हॉस्पिटल की रिओपनिंग का शुभारंभ विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका रुद्रपुर मीना शर्मा व चन्दोला हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ. किशोर चन्दोला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।8
इस अवसर पर डॉ. किशोर चंदोला ने बताया कि रामनगर-शिमला पिस्तौर की बीच नेशनल हाइवे पर बने चन्दोला हॉस्पिटल एवं गौतम हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी 100 बेड का आधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल है, जिसमे करोना के पीड़ित मरीजों के लिए 50 बेड का आईसीयू वेंटिलेटर युक्त अस्पताल तैयार है। बताया कि मल्टीस्पेशलिटी इस हॉस्पिटल में सभी तरह का इलाज होगा तथा लोगो को राज्य से बाहर जाना नही पड़ेगा।
डॉ. चन्दोला हॉस्पिटल एवं गौतम हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी में बेसिक मेडिकल, सर्जिकल, ओपीडी, बेसिक जांच जैसे एक्सरे, कम्पलीट पैथलॉजी जांचे, सीटी स्कैन, सेकेंडरी केयर, मॉडर्न ओटी, प्राइवेट वार्ड, मॉर्डन कम्प्लीट आईसीयू विथ बेंटिलेटर, सेंटरल ऑक्सीजन प्लांट प्रत्येक वार्ड में मौजूद है।