रुद्रप्रयाग : खांकरा के पास ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा। हालांकि एनएच श्रीनगर द्वारा सड़क को खोलने का प्रयास जारी रहा, लेकिन दिन भर हाईवे बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के वाहन चालक दूध, सब्जी और जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए श्रीनगर-बडियारगढ़-सौरखाल तिलवाड़ा होते हुए रुद्रप्रयाग पहुंचे. खांकरा के पास मलबा आने के कारण सोमवार और मंगलवार को ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद रहा।
दूसरे दिन लोगों को उम्मीद थी कि सड़क खुल जाएगी लेकिन शाम तक मलबा हटाने और सड़क को सुचारू बनाने के प्रयास जारी थे. राजमार्ग बंद होने से रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं कई जरूरतमंद लोगों को राजमार्ग बंद होने से अन्य मार्गों से रुद्रप्रयाग और चमोली जाना पड़ा. सोमवार को दूध, सब्जियां और अन्य जरूरी सेवाएं लोगों तक नहीं पहुंची, जबकि मंगलवार को लंबे समय के बाद जरूरी सेवाएं मुहैया कराई जा सकीं। मंगलवार को जिलाधिकारी मनुज गोयल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।