तीन दिन से हो रही बारिश से ऋषिकेश-बद्रीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरी कुंड हाईवे कई जगह बेहद संवेदनशील हो गए हैं।वहीं, जिले में 40 संपर्क मोटर मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं। इससे 100 से अधिक गांवों का तहसील व जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने प्रशासन और सड़क कार्यकारी संगठनों से जल्द से जल्द संपर्क मार्गों को सुधारने की मांग की है।
शुक्रवार से हो रही बारिश के कारण कई जगह कनेक्टिंग मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दो दिन से धनपुर, बच्छणस्यूं, रानीगढ़, भारदार, सिलगढ़ क्षेत्र के छोटे वाहन जिला व तहसील मुख्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद खंकरा-खेड़ाखाल-खिर्सू, विजयनगर-तैला, नगरासू-डांडाखाल, कांडई-कमोल्ड़ी-मोलखाखाल, छेनागाड़-बक्सीर, रैंतोली-जसोली, रतनपुर-दरमोला, गुप्तकाशी-कालीमठ-चौमासी, सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण, जागधार-गड़तरा, बांसवाड़ा-किरोदी-गैर-जलई-कंडारा, नागजगई-फेगू, सणगू-सारी, बावई-चौकी-बर्सिल, बष्टी-हाट, धद्दी-सेरा-बांसी, ममणी-जखोली, विनोवाधार-स्यूंर, बंदरतोली-मवाणगांव सहित 40 संपर्क मोटर मार्ग अवरुद्ध हो रखे हैं।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस और पीएमजीएसवाई के ईई केएस सजवान ने कहा कि मौसम में सुधार होते ही बंद मोटर मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर खोला जाएगा।