रुद्रप्रयाग : ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने दिया प्रभावित को सहायता राशि का चेक
जखोली। विकासखंड जखोली के बड्मा पट्टी में भारी अतिवृष्टि से हुई तबाही का प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने निरीक्षण कर प्रभावित परिवार को सहायता के रूप में 5,200 रुपये का चैक सौंपा है।
विदित हो कि सोमवार सांय हुई अतिवृष्टि के कारण बड्मा पट्टी के किरोडा, धरियांज के साथ ही थाती,मुन्ना देबल,तिमली आदि गांवों में गधेरे उफान पर चढ़ने के कारण ग्रामीणों के सिंचित खेतों को भारी नुकसान हुआ था और किरोडौ गांव में तुफान से देवी प्रसाद काण्डपाल के आवासीय घर की छत उड् गयी थी। उन्हें प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने प्रशासन की ओर से जारी 5,200 रुपये की सहायता राशि का चैक प्रदान किया है।
वहीं प्रमुख ने अतिवृष्टि से जगह जगह क्षतिग्रस्त हुए गुप्तकाशी-मयाली मोटर मार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने क्षेत्र के अन्य गांव में भी अतिवृष्टि व ओलावृष्टि के कारण खेतों को बडे पैमाने पर हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं।
किरोड़ा, धरियांज, थाती बड्मा में पेयजल योजनाएं, सिंचाई एवं लघु सिंचाई नहरों को भारी क्षति पहुंचने के कारण प्रमुख ने जिला स्तरीय अधिकारियों से बातचीत कर रौपाई के सीजन को देखते हुए अविलम्ब क्षतिग्रस्त योजनाओं व नहरों की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रमुख के साथ ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कांग्रेस जिला महामंत्री कालीचरण रावत,प्रधान नरेंद्र उच्छोली, आयुष सेमवाल, अंशुल जगवाण, हर्षवर्धन रौधाण, उदय सिंह कठैत, पूर्व प्रधान पवन बुयोला, गोविंद बुटोला मौजूद रहे।