प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में तुनेटा भरदार व चौरास के बीच कांटे का मुकाबला हुआ जिसमें चौरास की टीम विजयी रही है। विजेता व उप विजेता टीम के सदस्यों को ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया है। प्रतियोगिता में कुल दस टीमों ने हिस्सा लिया है। रविवार को बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए कहा कि खेलों से जहां हमारा शारीरिक विकास होता है वहीं युवा पीढ़ी को खेल प्रतियोगिताओं से जीवन में अनुशासन की भावना का विकास भी होता है।
उन्होंने स्थानीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभरने का अवसर प्राप्त होता है। ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने आयोजक मण्डल के सदस्यों को प्रतियोगिता के निर्भिग्न रुप से सम्पन्न होने पर बधाई देते हुए भविष्य में प्रतियोगिता को ओर अधिक विस्तृत रूप देने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर आयोजक मण्डल के सदस्य व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।