आपने सोशल मीडिया पर गुलदार के आबादी वाले इलाकों में घुसते कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन रुद्रप्रयाग का ये खौफनाक वीडियो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. यहां घात लगाकर बैठा गुलदार नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को खाना खाने ही वाला था, लेकिन शुक्र है कि पुलिसकर्मी अलर्ट पर रहे. गुलदार के आसपास होने की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, ये वीडियो आपको जरूर दिखाएंगे, लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं पूरा मामला घटना रुद्रप्रयाग स्थित तिलवाड़ा पुलिस बैरियर की है। हर रात की तरह यहां बीती रात भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी रही। पुलिसकर्मी पीके सिंह भी ड्यूटी कर रहे थे, जबकि गुलदार उनके पीछे घात लगाकर बैठे थे। रात गहरी होती जा रही थी, चारों तरफ शांति थी, तभी पुलिसकर्मियों को पता चला कि उनके पीछे कोई है।
वह तुरंत अपनी जगह पर खड़ा हो गया। इसी दौरान पुलिसकर्मियों के सामने गुलदार को धमकाया गया। गुलदार को सामने देखकर पुलिसकर्मियों की हिम्मत जवाब दे गई। वह जान बचाने के लिए दौड़ा घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इलाके में गुलदार के बढ़ते खतरे से लोगों में दहशत का माहौल है।
उत्तराखंड में इन दिनों कोरोना कर्फ्यू के चलते मानवीय गतिविधियां कम हो गई हैं। हर तरफ शांति है इसलिए वन्य जीव भी जंगलों से निकलकर आबादी वाले इलाकों में घुसने लगे हैं।