रुद्रप्रयाग : जिला रुद्रप्रयाग में माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री करण माहरा के दिशा निर्देश पर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उक्त समेलन होटल ज्वाल्पा पैलेस मै आयोजित किया गया । जिसमें सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।


रूद्रप्रयाग जिला कार्यकर्ता सम्मेलन कांग्रेस जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग कुंवर सजवाण के नेतृत्व में हुआ है कार्यक्रम मै प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा जी के द्वारा कार्यकर्ताओ को एक जुट हो कर आगामी चुनाव पर दिशानिर्देश दिये व कार्यकर्ताओ का ऊत्साह वर्धन किया ।
कार्यक्रम में माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री करण माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष CWC सदस्य श्री गणेश गोदियाल , पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्री मनीष खंडूरी, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल वर्तमान ब्लाक प्रमुख जखोली , प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष देवेंद्र भंडारी, पीसीसी सदस्य अर्जुन सिंह ग्रेवाल जी ,श्री पीसीसी सदस्य वीरेंद्र बुटोला जी, दीपा आर्य जी, नरेंद्र बिष्ट, गणेश तिवारी, दिगम्बर गुसाई ,कुलदीप कण्डारी, सुरेन्द्र सकलानी,हरिश गुसाई, महावीर चौधरी, सम्पन्न नेगी, दीप राणा, विजया देवी , महावीर पंवार, कुंवर लाल आर्य जी, नगर अध्यक्ष प्रशांत डोभाल, दीपक भंडारी जिला महामंत्री, प्रदीप धरवाड़ जी, अवतार सिंह नेगी जी ,भूपेंद्र राणा जी , एससी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पंकज भारती ,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय देवी जी ,विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अंशुल जगवाण, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव विभाषु बर्तवाल पुष्पा सा , सुनील सा, शर्मा लाल , मोहन लाल, नागर पालिका अध्यक्ष गीता झिंकवाण, मनीष कप्रवान, विशाल, आकाश, अभिषेक व सभा का संचालन देवेंद्र भण्डारी व विजयपाल जगवाण द्वारा किया गया ।