पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण का कहर है और लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. लोग इसकी चपेट में तेजी से आ रहे हैं. यह लड़ाई दिन-प्रतिदिन मुश्किल साबित हो रही है।
ऐसा में रुद्रप्रयाग में कोविड-19 होम आइसोलेशन किट में गड़बड़ी और लापरवाही की जा रही है। वही टिहरी में थर्मामीटर से लेकर मास्क दवाइयां आदि सामग्रियां भी काफी अधिक संख्या में मौजूद है। रुद्रप्रयाग ऐसा क्यों हो रहा है ।
इस संबंध में अजय पुंडीर (जिला संयोजक, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन रुद्रप्रयाग) ने जिलाधिकारी से फोन के माध्यम से बातचीत करी और जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द इस पर कार्यवाही करेंगे तथा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ऑक्सीमीटर की व्यवस्था की जाएगी और किट में हैंड सेनीटाइजर तथा मास्क दवाइयां एवं थर्मामीटर की व्यवस्था भी की जाएगी।