क्षेत्र पंचायत सदस्य ने की दूरस्थ क्षेत्र भरदार में टीकाकरण केंद्र बनाने की मांग
रुद्रप्रयाग : भरदार पट्टी के दूरस्थ इलाके के क्षेत्र पंचायत सदस्य भ्यूंन्ता अजय पुंडीर ने जिलाधिकारी एवं सीएमओ से भरदार क्षेत्र में 18 से 45 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए नजदीकी क्षेत्र में सेंटर बनाने की मांग की।
डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए साइड पर अपॉइंटमेंट बुक करने पर उनका स्लॉट तिलवाड़ा पड़ रहा है। इस कारण संसाधनों के अभाव में इतनी दूर आने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि 100 किमी से भी अधिक दूरी तय करना हरेक के लिए संभव नहीं है। टीकाकरण न होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने क्षेत्र की समस्या को देखते हुए प्रशासन से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की है।
इसके अलावा उन्होंने पूर्व में प्रशासन से उनके ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण से बचाव को सैम्पलिंग की मांग भी की थी। कोरोना संक्रमितों के लिए दी जा रही किट में ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर न होने की शिकायत भी की थी।