केदारनाथ यात्रा में अवैध शराब की तस्करी कर रहे नेपाली मूल के चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 78 बोतल शराब पकड़ी है। यात्रा शुरू होने के बाद से पुलिस अभी तक कुल 4 लाख 73 हजार रुपये की अवैध शराब पकड़ चुकी है। साथ ही 19 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
रविवार को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर काकड़ागाड़ में चेकिंग के दौरान पुलिस ने नेपाली मूल के दो लोगों से 48 बोतल शराब पकड़ी। थाना ऊखीमठ पुलिस ने भी दो नेपाली युवकों से 30 बोतल शराब पकड़ी। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स हर्षवर्धनी सुमन और एसओजी इंस्पेक्टर मनोज नेगी ने बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।