रुद्रप्रयाग: प्रधानों की 12 विभिन्न मांगों के साथ ही सीएससी केंद्रों पर ग्राम पंचायत की मद से भुगतान करने को लेकर सांकेतिक तालाबंदी
जखोली। प्रदेश प्रधान संगठन के आह्वान पर विकासखंड जखोली के प्रधानों ने 12 सूत्रीय मांगों के साथ ही सीएससी केंद्रों का भुगतान ग्राम पंचायत की मद से न किये जाने की मांग को लेकर ब्लॉक कार्यालय जखोली में सांकेतिक तालाबंदी कर खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
बुधवार को प्रधान संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने ब्लाक कार्यालय में तालाबंदी कर कहा कि प्रधानों की 12 विभिन्न मांगों के साथ ही सीएससी केंद्रों पर ग्राम पंचायत की मद से भुगतान करने को लेकर सांकेतिक तालाबंदी की जा रही है। प्रधानों ने कहा कि शासन ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो प्रधान गुरुवार से हड़ताल करेंगे।
तालाबंदी करने वालों में प्रधान संगठन के ब्लाक महामंत्री बलिराम पंवार,लखपति देवी,प्रधान सुंदरी देवी,प्रधान शान्ति देवी,प्रधान मनोज रावत आदि मौजूद थे। उधर प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रधानों की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही न करने पर कल गुरुवार से 10 जुलाई तक अपने मांग को लेकर प्रधान ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करेंगे और उसके बाद भी मांग पूरी नहीं की तो प्रधान प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विचार विमर्श कर आंदोलन की रणनीति तय करेगा।