सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग दुर्घटना को लेकर कार्यदायी एजेंसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने कंपनी के खिलाफ सुरक्षा इंतजामों में लापरवाही बरतने और 41 मजदूराें की जान खतरे में डालने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
सोमवार को श्रीनगर के गोला पार्क में प्रदर्शन के बाद संगठन के राज्य संयोजक डॉ. मुकेश सेमवाल ने कहा कि बारबार संवेदनशील नागरिक, पर्यावरणविद् व जन-समर्थक संगठन सरकार को जनविरोधी, हिमालय विरोधी नीतियों के बारे में चेतावनी देते रहे हैं लेकिन सरकारों और नीति निर्माताओं ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया।
कहा कि ऐसी अतार्किक परियोजनाओं के निर्माण में शामिल एजेंसियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। कहा कि सरकार को सभी सुरंग आधारित विकास गतिविधियों, विशेष रूप से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजनाओं जिनमें 126 किमी रेल लाइन में से 105 किमी सुरंग है। पर्यावरणविदों, संवेदनशील नागरिकों और स्थानीय लोगों की समीक्षा समिति का गठन किया जना चाहिए।