तुंगनाथ घाटी के करोखी गांव निवासी बलवंत सिंह पंवार की गोशाला से 16 बकरियों को चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते 27 फरवरी को सिरसोली स्थित पशुपालक बलवंत सिंह की गोशाला से 16 बकरियां चोरी हो गई थी। पीड़ित की शिकायत पर थाना ऊखीमठ में भारतीय दंड संहिता की धारा 380 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गईं।
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने स्वयं भी मामले की समीक्षा करते हुए पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, सर्विलांस सेल और एसओजी को चोरी की घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे। बीते 27 फरवरी को पुलिस ने बकरियों की चोरी में शामिल फैज निवासी नगीना, जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया। सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद पुरसाली जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष रवींद्र कौशल ने बताया कि बकरी चोरी की घटना में अन्य लोग भी शामिल थे, जिनकी धरपकड़ की जा रही है।