जखोली। विकासखण्ड जखोली के नागेन्द्र इंका बजीरा में 15 से 18 साल आयु वर्ग के स्कूली बच्चों को मंगलवार से कोविड-19 वैक्सीन लगनी शुरू हो गयी है। प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने बताया है कि पहले दिन ही दिन इस आयु वर्ग के करीब 85 बच्चों का टीकाकरण हुआ है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय में 15 से 18 साल आयु वर्ग के कुल 124 बच्चे स्कूल में पंजीकृत हैं। जिन्हें तीन से 10 जनवरी तक कोविड-19 रोधी टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के पहले दिन विद्यालय में शीतकालीन अवकाश होने के कारण सभी पंजीकृत बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है।जिसे शीघ्र ही पूरा किया जायेगा।