देहरादून जनपद में धड़ल्ले से देह व्यापार का संचालन हो रहा है। पुलिस द्वारा सख्ती बरतने के बावजूद भी देह व्यापार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। ह्यूमन ट्रैफिकिंग का ताजा मामला देहरादून के हरबर्टपुर से सामने आया है जहां पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी खोजबीन की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से तीन पीड़िताओं को भी छुड़ाया है। जब पुलिस ने तीनों पीड़िताओं से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे गरीब परिवार से नाता रखती हैं। आरोपियों ने उनको नौकरी का झांसा देकर एवं उनकी गरीबी का फायदा उठाकर उनको उनकी इच्छा के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार के धंधे में लगा दिया था। दरअसल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर प्रदीप बिष्ट को यह सूचना मिली कि लेहमन पुल हरबर्टपुर में देह व्यापार किया जा रहा है।
सूचना मिलने पर प्रदीप बिष्ट एएचटीयू की संयुक्त टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर हरबर्टपुर पहुंचे और चेकिंग के दौरान अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त दो आरोपी अक्षय एवं मुकर्रम उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से तीन पीड़िताओं को भी छुड़ाया है। पीड़िताओं द्वारा पूछताछ में बताया कि आरोपियों ने उनको नौकरी का झांसा देकर एवं गरीबी का फायदा उठाकर अनैतिक देह व्यापार के धंधे में लगाया। पुलिस का कहना है कि तीसरा आरोपी राजकुमार पुत्र शिव कुमार महतो निवासी बाल्मीकि बस्ती, विकासनगर, देहरादून फरार चल रहा है और पुलिस आरोपी की खोजबीन कर रही है। पुलिस टीम में श्री प्रदीप बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर, महिला उपनिरीक्षक अनीता नेगी एएचटीयू देहरादून, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र, कांस्टेबल नरेश, महिला कांस्टेबल रचना, कांस्टेबल मनवीर,कांस्टेबल मोनू कुमार शामिल रहे।