जंगल की आग से भूसे से भरा ट्रक हुआ राख
नैनीताल जनपद के भीमताल रानीवाग मोटर मार्ग पर बुधवार शाम एक मिनी ट्रक जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार आइशर मिनी ट्रक संख्या यूके 04 सीवी 4184 हल्द्वानी से गेहूं का भूसा लेकर पहाड़ की ओर जा रहा था। सलड़ी के पास जंगल की ओर लगी आग से एक शोला मिनी ट्रक में लदे भूसे पर आ गिरा। इससे भूसे में आग लग गई और मिनी ट्रक भी काफी हद तक जल गया।
सूचना मिलने पर भीमताल के कोतवाल रमेश वोहरा, अग्निशमन बलों को लेकर मौके को रवाना हुए। वहीं भीमताल पुलिस से जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक कपिल गौड़ पुत्र गंगा सिंह निवासी सतवुंगा मुक्तेश्वर का है, और इसे योगेश कुमार पुत्र भवानी राम चलाता है। घटना में चालक परिचालक सुरक्षित बताए जा रहे है।
- गैरसैंण में जंगल की आग बुझाते जिंदा जला बुजुर्ग
- गांव-गांव जाकर की जाएगी बुजुर्गों की जांच : तीरथ रावत