जखोली। राजकीय शिक्षक भी सरकार गठन को लेकर शिक्षक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
शिक्षकों को उम्मीद है कि सरकार बनने पर उनकी बहु प्रतीक्षित मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की जायेगी। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री गढ़वाल शिव सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के शिक्षक सरकार गठन को लेकर खासे उत्साहित हैं।
कहा कि शिक्षक लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली,एलटी से प्रवक्ता,प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति, स्थानांतरण,अंतरमंडलीय स्थानांतरण,चयन तथा प्रोन्नत वेतनमान पर वार्षिक वेतन वृद्धि के स्पष्ट आदेश,वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वेतन विसंगति,यात्रा अवकाश, चयन/ प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति पर तदर्थ सेवाओं की गणना, समायोजित शिक्षकों को चयन/प्रोन्नत पर पिछली सेवाओं का लाभ सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रकरणों के निस्तारण हेतु संघर्षरत रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए परिषदीय परीक्षाओं के समय में भी बदलाव कर इसे पूर्व की भांति किया जाना परीक्षार्थियों के हित में होगा। शिक्षक प्रतिनिधि नेगी ने कहा कि प्रदेश में लोकप्रिय सरकार के गठन के पश्चात उनकी जायज मांगों का समाधान होगा और प्रदेश में समृद्ध शैक्षिक वातावरण निर्मित होगा।