जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को मुख्यशिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर शिक्षकों के स्थायीकरण, पदोन्नति, समायोजन व 2021 से पूर्व के चिकित्सा प्रतिपूर्ति सहित 17 सूत्रीय मांगों से अवगत कराया और उनके समाधान की मांग की।
सोमवार को उत्तराखंड राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तरकाशी से जुड़े शिक्षकों ने अध्यक्ष भगत सिंह महर की अध्यक्षता में सीईओ से मुलाकात की। इस मौके पर शिक्षकों ने सीईओ से शिक्षकों के अभिलेखों के डिजिटाइजेशन से पूर्व समस्त अभिलेखों को पूर्ण कर शिक्षकों को अवलोकन कराने, शिक्षकों के स्थायीकरण आदेश निर्गत करने, अंग्रेजी पदों पर पदोन्नत शिक्षकों का समायोजन रद करने, जनपद स्तर पर खेल समन्वयक की नियुक्ति किए जाने, पूर्व वेतन विंसगतियों को ठीक करने, वर्ष 2021 से पूर्व चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान करने समेत डीपीईपी कार्यक्रम में 1996 से 30 जून तक शिक्षकों द्वारा किए गए कार्य का उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने सम्बंधी मांगो को रखा और शीघ्र निस्तारण की मांग की।
शिक्षकों में राकेश कुमार, भागेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र, सुंदर नारायण, श्याम सिंह रजवार, तेग सिंह, सुखदेव, धनश्याम प्रसाद, दिनेश चौहान, रोशनी निराला, विक्रम रमोला, विजय बड़ोला, पुलम सिंह भंडारी आदि मौजूद थे।
- चमोली के उर्गम घाटी में प्राकृतिक जल स्रोतों को रिचार्ज करने में जुटे ग्रामीण
- हरीश रावत जल्द ही सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के लिए समर्थन जुटाते नजर आ सकते हैं
- Uttarakhand Police Bharti :उत्तराखंड पुलिस में 2 हजार कांस्टेबल की भर्ती
- महिलाएं के लिए उत्तराखंड परिवहन बसों में मुफ्त यात्रा