टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सगाई कर ली है। राजस्थान रॉयल्स ने कृष्णा और उनकी मंगेतर की खास तस्वीर शेयर करते हुए कपल को बधाई दी है। बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा चोट के चलते आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके थे और वह इंजरी की वजह से भारतीय टीम से भी बाहर चल रहे हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने की सगाई
प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी मंगेतर रचना के साथ सगाई की है। सोशल मीडिया पर कपल की खूबसूरत तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। एक फोटो में प्रसिद्ध और रचना एक-दूसरे को गले लगाए हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक और तस्वीर में भारतीय तेज गेंदबाज अपनी मंगेतर को बाहों में उठाए हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों के चेहरे पर नई पारी की शुरुआत की तरफ बढ़ाए गए पहले कदम की खुशी साफतौर पर झलक रही है।
H̶i̶t̶c̶h̶e̶d̶ 𝘚𝘬𝘪𝘥𝘥𝘦𝘥! 💍
Congratulations @prasidh43, and welcome to the Royals fam Rachana! 💗 pic.twitter.com/VgT5DO0c0k
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) June 6, 2023
राजस्थान रॉयल्स ने दी बधाई
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रसिद्ध कृष्णा और उनकी मंगेतर की तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी है। फोटो में रिंग सेरेमनी के बाद प्रसिद्ध रचना को उठाए हुए नजर आ रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा चोट के चलते राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके थे। हालांकि, तेज गेंदबाज का पिछला सीजन कमाल का रहा था।
IPL 2022 में लाजवाब रहा था प्रदर्शन
प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में गेंद से शानदार रहा था। कृष्णा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 17 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी 8.29 का रहा था। भारतीय तेज गेंदबाज के अगर ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें, तो वह इस लीग में 51 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 49 विकेट अपने नाम किए हैं।