The 17-year-old minor student missing : श्कलयसोड धारी गांव की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा पिछले 9 दिनों से लापता हैं। युवती के परिजनों ने कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दर्ज कराई थी,लेकिन अभी तक युवती का कुछ पता नही चल पाया हैं। इस पूरे मामले को लेकर आज शनिवार को छात्रा के परिजनों ने महिला थाना श्रीनगर पहुँच कर जमकर हंगामा किया।
ये भी पढिए : शहरी विकास मंत्री ने कहा- अभी नहीं होंगे निकाय चुनाव, कार्यकाल समाप्ति पर तैनात किये जाएंगे प्रशासक
9 नंवबर के बाद से लापता हैं लड़की | The 17-year-old minor student missing
युवती के परिजनों का कहना हैं कि लड़की किराये के कमरे में श्रीनगर रहती थी, 9 नंवबर के बाद से लड़की लापता है, जिसके बाद 10 नंवबर को परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी थी, लड़की के परिजनो का कहना है कि पिछले 9 दिनों से लड़की लापता हैं,पुलिस अभी तक भी लड़की कापता नही लगा पाई हैं। जिसके चलते परिजनों ने श्रीनगर महिला थाना पहुँच कर जमकर हंगामा किया और पुलिस पर लापरवाई का आरोप लगाया।
ये भी पढिए : रुद्रप्रयागः महिला समूहों पर बरसा बाबा केदार का आशीर्वाद, चौलाई के प्रसाद से कमाए 65 लाख रुपए
परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाई का आरोप | The 17-year-old minor student missing
परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस उन्हे केवल दिलासा देने काम कर रही हैं। लड़की के बारे में पूछने पर पुलिस केवल जांच की बात कर रही है,न कि मामले की खोजबीन कर रही है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना हैं कि लड़की के मोबाइल की आखिरी लोकेशन ऋषिकेश थी जिसके बाद से पुलिस लगातार मोबाइल ट्रेस कर रही हैं, और लड़की की खोजबीन में जुटी हुई है।
ये भी पढिए : शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए बद्रीनाथ धाम के कपाट ,आस्थामय रहा धाम का दृश्य..