उत्तराखंड में ओमिक्रोन के बीच कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। आज उत्तराखंड में कुल 21 मामले आए हैं। साफ है कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। अभी भी उत्तराखंड में सक्रिय मामलो की संख्या 189 है। आज 3 व्यक्ति ठीक हो चुके है।
अब तक उत्तराखंड में कुल 344385 लोग पॉजिटिव हुए हैं और इनमें से 330611 लो स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देहरादून से 06, हरिद्वार से 01, नैनीताल से 05,चम्पावत में 04 , ऊधमसिंह नगर से 02 और पौड़ी गढ़वाल से 02 मामले आये है। अभी तक 7411 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। उत्तराखंड में 05 संक्रमित क्षेत्र है जिसमें देहरादून में 02, नैनीताल में 02 और उधम सिंह नगर में 01 है। आगे जानिए कि कौन कौन से कंटेनमेंट जोन बने हैं।
देहरादून में तिब्बती कॉलोनी और एफआरआई को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। नैनीताल में शेरवुड कॉलेज स्टाफ क्वार्टर और आईआरबी बेलपड़ाव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
उधम सिंह नगर में भट्टानगर वॉर्ड नंबर 5 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। हमारी आपसे अपील है कि अभी भी सावधानी बरतें। कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।