The doors of Lord Madmaheshwar Temple will closed : द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट कल यानी बुधवार सुबह 8 बजे विशेष पूजा-अर्चना के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। BKTC और हक-हकूकधारियों ने मंदिर के कपाट बंद होने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस दौरान को मंदिर को पांच क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
23 नवंबर को डोली रांसी गांव पहुंचेगी | The doors of Lord Madmaheshwar Temple will closed
कपाट बंद होते ही द्वितीय केदार मद्महेश्वर चल उत्सव डोली में विराजमान होकर मंदिर की परिक्रमा और अपने ताम्र पात्रों के निरीक्षण करते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद वह पहले रात्रि प्रवास पर गौंडार गांव पहुंचेंगे। जहां पर ग्रामीणों द्वारा अपने आराध्य को सामूहिक अर्ध्य लगाया जाएगा। 23 नवंबर को डोली रांसी गांव पहुंचेगी। जबकि 25 को शीतकालीन गद्दीस्थल में विराजमान होगी।
ये भी पढिए: उत्तराखंड के युवा ध्यान दें, SBI में 8283 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन