संचार व्यवस्था सुचारू रूप से न चलने के कारण क्षेत्र वासियों को हो रही समस्याओं : अजय पुण्डीर
विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड में दूरसंचार की महत्ता बहुत अधिक है। विशेषकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चों को मोबाइल कनेक्टिविटी न होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कनेक्टिविटी पर निर्भर बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट, वर्क फ्रॉम होम, विभागीय कार्य बाधित हो रहे हैं। बरसात के मौसम में तो यह दिक्कतें ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसे में प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं को सुलझाया जाना जरूरी है।
बहुत समय से मेरे क्षेत्र पंचायत क्षेत्र के अधिकतर गांव मे संचार सुविधा काफी खराब हालत में चल रही थी । इसलिए सप्ताह पूर्व Jio कंपनी की इंजीनियर से बात की तथा क्षेत्र मे संचार व्यवस्था सुचारू रूप से न चलने के कारण क्षेत्र वासियों को हो रही समस्याओं से अवगत करवाया था। इस संदर्भ में आज फील्ड ऑपरेटर द्वारा जिओ टावर पर पहुंचकर इसका निरीक्षण किया तथा संचार व्यवस्था को दुरुस्त किया। बहुत-बहुत धन्यवाद रविंद्र बिष्ट जी, मनीष जोशी एवं गौतम जोशी जी का इनका विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। – अजय पुण्डीर, सदस्य क्षेत्र पंचायत भ्युन्ता