सड़क के लिए भरदार क्षेत्र के लोगों का धरना शुरू
जखोली ब्लॉक के भरदार पट्टी के सुमाड़ी-सेमा-विराण गांव-जाखाल मोटर मार्ग की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने शासन-प्रशासन और लोनिवि पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। कहा कि जब तक सड़क का काम शुरू नहीं होता वे आंदोलनरत रहेंगे।
बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे सेमा, लडियासू, विराणगांव, जाखाल, पाडुली आदि गांवों के ग्रामीण मयाली-घनसाली मोटर पर पाडुली में एकत्रित हुए। यहां पर नारेबाजी के साथ ग्रामीणों ने सुमाड़ी-सेमा-विराण गांव-जाखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग करने लगे। उन्होंने कहा कि एक दशक पूर्व मार्ग को मंजूरी मिल चुकी है। लोनिवि की ओर से कई बार सर्वे किया जा चुका है। बावजूद अभी तक निर्माण की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई है।
कहा कि वन व लोनिवि विभाग के बीच तालमेल नहीं होने से मोटर मार्ग अधर में लटका हुआ है, जिसका खामियाजा क्षेत्रीय जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने दोनों विभागों पर जनभावनाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए रोष जताया। इस मौके पर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन व विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू दिया। धरना देने वालों में प्रधान शशि नौटियाल, रमेश दत्त नौटियाल, विशंभर दत्त गौड़, आशा सिंह, गोपाल सिंह, बिसंबर दत्त गौड़, आशा सिंह, गोपाल, एमएन सेमवाल, हरि प्रसाद, सर्वेश्वर गौड़, सतीश गौड़, सुनील प्रसाद सुनीता देवी, दीपा देवी, शांति देवी आदि शामिल थे।