Sunday, April 2, 2023
Home उत्तराखंड एम्स में नौकरी के नाम पर तीन लाख रुपये हड़पें, महिला समेत...

एम्स में नौकरी के नाम पर तीन लाख रुपये हड़पें, महिला समेत तीन पर मुकदमा

एम्स में नौकरी के नाम पर तीन लाख रुपये हड़पें, महिला समेत तीन पर मुकदमा

एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला, उसके पति और भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में आईडीपीएल निवासी प्रमोद कुमार ने कोतवाली पुलिस को शिकायत दी. उन्होंने बताया कि हल्दिया निवास कुआं वाली गली, बनखंडी निवासी आशा सिंह की पत्नी राजीव कुमार उनके घर पर आना जाना था।

प्रमोद कुमार ने बताया कि आशा सिंह ने उन्हें बताया कि उनका भाई एम्स में काम करता है, अब तक उसने कई लोगों को एम्स में नौकरी दी है. आरोप है कि आशा सिंह प्रमोद कुमार को एम्स में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे 10 अक्टूबर 2019 को उससे दो लाख 70 हजार रुपये यह कह कर ले गए कि छह महीने के अंदर उसे एम्स में नौकरी दिला दी जाएगी. लेकिन छह महीने बाद जब काम नहीं हुआ तो उसने आशा सिंह से संपर्क किया। इस पर आशा के भाई संदीप ने उन्हें एम्स में बुलाया और तीस हजार रुपये और ले लिए। लेकिन, फिर भी उनकी एम्स में नौकरी नहीं लगाई गई।

जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आशा ने उसे दो लाख 70 हजार रुपये का चेक दिया और तीस हजार रुपये नकद देने को कहा. प्रमोद कुमार ने बताया कि जब उन्होंने बैंक में चेक को कैश कराना चाहा तो बैंक ने चेक अनादरित कर दिया. उन्होंने आशा सिंह, उनके पति राजीव कुमार और भाई संदीप पर सोची समझी साजिश के तहत धोखाधड़ी का आरोप लगाया।

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. कुछ दिन पहले आरोपी आशा सिंह के खिलाफ एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से छह लाख रुपये हड़पने का मामला दर्ज किया गया था।

Ankur Singhhttps://hilllive.in
Hilllive.in पर उत्तराखंड के नवीनतम और ब्रेकिंग हिंदी समाचार पढ़ें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

मसूरी में सवारियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरी, कई लोगों के घायल...

0
मसूरीः देहरादून मसूरी मार्ग पर एल खान के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें कई यात्री घायल...

उत्तराखंड: रेवती के हौसले के आगे हार गया बाघ, हाथ में दरांती लेकर आदमखोर...

0
पहाड़ पर लोग कुछ सीखें या न सीखें मगर हिम्मत और हौसला जरूर सीख जाते हैं। पहाड़ों के कठोर जीवन के बीच लोग हर तरह...

आज से हो रहे ये 5 बड़े बदलाव, आप पर डालेंगे प्रभाव

0
शनिवार से नए महीने अप्रैल 2023 की शुरुआत हो रही है. नए महीने के शुरू होते ही कुछ नियम भी बदलने जा रहे हैं,...

केदारनाथ में आर्टिफिशियल त्रिशूल लगाए जाने का विरोध, तीर्थ पुरोहितों ने अजेंद्र अजय पर...

0
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के उपाध्यक्ष और केदारसभा कार्यकारिणी सदस्य संतोष त्रिवेदी ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की कार्यशैली पर...

उत्तराखंड: कांग्रेस जिला अध्यक्षों की लिस्ट हुई जारी

0
उत्तराखंड कांग्रेस से आज की सबसे बड़ी खबर कांग्रेस संगठन ने जारी की जिला अध्यक्षों की लिस्ट कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि...