कांग्रेस में टिकटों को तय करने को लेकर कसरत तेज हो गई है। इस संबंध में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। इसके बाद बुधवार को दिल्ली में प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इन बैठकों के बाद पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है। उधर, दो दिनी व्यस्तता के चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मंगलवार से प्रस्तावित चुनाव प्रचार के कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं।
प्रदेश में 2022 में कांग्रेस के टिकट के दावेदार जिला कांग्रेस इकाइयों को आवेदन सौंप चुके हैं। जिला इकाइयों की ओर से इन आवेदनों को प्रदेश चुनाव समिति को भेजा गया है। कांग्रेस की प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी भी राज्य का पांच दिनी दौरा कर चुकी है। प्रदेश चुनाव समिति की बहुप्रतीक्षित बैठक मंगलवार को तय की गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि प्रदेश चुनाव समिति 70 विधानसभा क्षेत्रों में टिकट के दावेदारों के आवेदनों पर विचार करेगी। इसके बाद समिति की ओर से विधानसभा क्षेत्रवार प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार किया जाएगा। पैनल तीन-तीन नामों के भी हो सकते हैं।
प्रदेश चुनाव समिति की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल करेंगे। इसमें 33 सदस्य हैं। प्रदेश चुनाव समिति की ओर से तैयार किए गए पैनल को लेकर दिल्ली में बुधवार को प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में रखा जाएगा। इसके बाद प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित की जा सकती है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि पार्टी की दो दिनी महत्वपूर्ण बैठकों को देखते हुए मंगलवार से प्रस्तावित चुनाव प्रचार के बड़े कार्यक्रम स्थगित किए जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति दो दिन बाद नए सिरे से कार्यक्रम तय करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि दो दिनी बैठकों के चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मंगलवार से कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं। गुरुवार से नए सिरे से कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी।