उत्तराखंड में आज 1003 मरीज कोरोना पॉजिटिव, 2778 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे
आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1003 आ गया है। उत्तराखंड में आज 1003 संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा राहत की बात यह भी है कि अब उत्तराखंड में भी मौत का आंकड़ा लगातार गिर रहा है। उत्तराखंड में आज 30 मरीजों की मौत हुई है।
आज दोगुने से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 2778 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। हालांकि, अभी भी सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि राज्य में 25366 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग की आज की रिपोर्ट की बात करें तो देहरादून में 261, चंपावत में 04, चमोली में 58, बागेश्वर में 09, अल्मोड़ा में 54, हरिद्वार में 171, नैनीताल में 119, पौड़ी गढ़वाल में 57, पिथौरागढ़ में 126, रुद्रप्रयाग में 48, 79 मरीज थे. टिहरी गढ़वाल में 44, उधमसिंह नगर में 44 और उत्तरकाशी में 18 पॉजिटिव मिले हैं।