देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। एक खबर के अनुसार उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है। जी हां एक तरफ इस वक्त उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है तो दूसरी तरफ इस खबर से राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा हो गई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी हरक सिंह रावत को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही थी। चर्चा तो ये भी हो रही थी कि हरक सिंह रावत बीजेपी का दामन छोड़ सकते हैं। हालांकि उसके बाद हरक सिंह रावत खुद मीडिया में आए थे और कहा था कि वो बीजेपी नहीं छोड़ेंगे। लेकिन कैबिनेट मीटिंग में अचानक ऐसा क्या हो गया कि हरक सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया? किस बात को लेकर हरक नाराज चल रहे हैं? इस वक्त की बड़ी खबर यह आ रही है कि हरक सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत इस्तीफा
बताया जा रहा है कि सचिवालय में चल रही कैबिनेट मीटिंग को छोड़कर हरक सिंह रावत गुस्से में निकल गए। सवाल यs है कि आगे क्या होगा? क्या हरक सिंह रावत वास्तव में कांग्रेस का दामन थामेंगे? क्या हरक सिंह रावत के मन में कुछ और चल रहा है? देखना है कि इस बारे में आगे और क्या अपडेट सामने आती हैं।
जानकारी के मुताबिक हरक सिंह कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर सरकार से बात कर रहे थे। लेकिन जब आज की कैबिनेट में भी ये मुद्दा नहीं आया तो हरक नाराज हो गए और कैबिनेट मीटिंग बीच मे छोड़कर अपना इस्तीफा दे दिया। धन सिंह रावत और सुबोध उनियाल हरक सिंह को मनाने भी पहुंचे लेकिन हरक ने किसी की नहीं सुनी। हालांकि हरक की नाराजगी मेडिकल कॉलेज को लेकर बताया जा रहा है लेकिन अब इस बाद का अंदेशा और भी बढ़ गया है कि हरक फिर से पाला बदलेंगे। पिछले कई दिनों से हरक की कांग्रेस में जाने की चर्चाएं हैं। बहरहाल देखना होगा कि अब बीजेपी के भीतर उठा तूफान कैसे शांत होता है। और हरके सिंह कौन सा दांव चलते हैं। फिलहाल बड़ी खबर ये ही है कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है।