जखोली। नागेन्द्र इंका बजीरा लस्या जनपद रुद्रप्रयाग द्वारा शुक्रवार 12 मई को पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय जयेन्द्र सिंह मेवाड़ की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ स्वर्गीय जयेन्द्र सिंह मेवाड़ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय मेवाड़ एक उत्कृष्ट अध्यापक, आदर्श प्रधानाचार्य एवं कुशल प्रशासक के साथ साथ बेहतरीन समाज सेवी थे।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मेवाड़ सदैव निर्धन छात्र छात्राओं व दीन दुखियों की सेवा के लिए हमेशा याद किये जाते रहेंगे। सभा की अध्यक्षता करते हुए स्वर्गीय मेवाड़ के छोटे भाई पूर्व प्रधान विजेन्द्र सिंह मेवाड़ ने उन्हें आदर्श प्रधानाचार्य के साथ साथ बेहतरीन समाज सुधारक बताया।
स्वर्गीय मेवाड़ की धर्मपत्नी सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती सुशीला मेवाड़ ने उनकी पुण्यतिथि पर नागेन्द्र इंका बजीरा के छात्र छात्राओं को तिथि भोज दिया है।
श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने स्वर्गीय मेवाड़ के जीवन से जुड़े विभिन्न अविस्मरणीय प्रसंगों को सुनाते हुए उनके विचारों को जीवन मे उतार कर उनसे प्रेरणा लेने का आव्हान किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत,उप प्रधानाचार्य रतनमणी काला, बीरेंद्र सिंह राणा, शोवेन्द्र शाह, राजेन्द्र सिंह राणा, रश्मि नेगी, पंकज सेमवाल, अनिल स्नेही, गौतम भट्ट, उत्तमा देवी, ज्योति गुसाईं, योगेश उनियाल, सतीश राणा, कमल लाल, विजयलक्ष्मी सहित आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।