रुद्रप्रयाग में ज्वेलर की दुकान में चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने एक ज्वैलर की दुकान से जेवरात चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है।
एसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि 19 जून की देर रात चोरों ने ज्वेलर राकेश वर्मा की दुकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर व अन्य सामान चुरा लिया। व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने 22 जून को एलएनवी कार्यालय के पास तिराहे पर चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर दो बाइक सवारों को पकड़ा था।
पूछताछ में हरिद्वार के रामपुर चुंगी के समीप डांगी निवासी मोहम्मद शमशेर (23) व फरमान (27) ने बताया कि वे 19 जून को ट्रक से गोपेश्वर से रुद्रप्रयाग पहुंचे थे। देर रात उन्होंने रौड से दुकान का शटर तोड़ा और चोरी को अंजाम दिया। नरकोटा में ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग बंद होने के कारण वे मायाली-घनसाली मोटर मार्ग से हरिद्वार के लिए निकल पड़े।
लेकिन मयाली-घनसाली के बीच ट्रक खराब हो गया। इसके बाद वे चोरी का माल ट्रक में ही छिपाकर चले गए। पुलिस ने दोनों के कहने पर ट्रक से चोरी का माल बरामद किया। पुलिस के मुताबिक चोरी हुए सामान की कीमत 2,85,000 रुपये है। एसपी ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।