उत्तराखंड: राज्य में आज 274 लोग कोरोना पॉजिटिव, 18 लोगों मौत
उत्तराखंड में 274 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हुई है। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 515 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। भले ही कोरोनावायरस का असर धीरे-धीरे कम हो रहा हो लेकिन अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। राज्य में अब 3642 एक्टिव केस हैं। रिकवरी प्रतिशत 95 प्रतिशत से अधिक हो गया।
स्वास्थ्य विभाग की आज की रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में 57, हरिद्वार में 48, नैनीताल में 26, पौड़ी गढ़वाल में 6, पिथौरागढ़ में 18, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी गढ़वाल में 16, ऊधमसिंह नगर में 17, उत्तरकाशी में 26, चंपावत में 10 नए चमोली में सात, बागेश्वर में सात और अल्मोड़ा में 24 मामले सामने आए।