उत्तराखंड : राज्य में आज 2756 लोग कोरोना पॉजिटिव व 81 लोगों की मौत, 6674 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 81 मरीजों की मौत हुई है। जबकि 2756 संक्रमित मामले मिले हैं। मरने वालों की संख्या छह हजार को पार कर गई है। वहीं, 6674 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। अब तक संक्रमितों की संख्या 318346 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 34312 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 524, उधमसिंह नगर में 452, टिहरी में 264, अल्मोड़ा में 234, चमोली में 226, नैनीताल में 209, हरिद्वार में 200, रुद्रप्रयाग में 161, पिथौरागढ़ में 124, उत्तरकाशी में 109, पौड़ी में 109, चंपावत में 74 बागेश्वर जिले में 70 संक्रमित मिले हैं।
राज्य में 24 घंटे में 81 मरीजों ने विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि अल्मोड़ा और देहरादून जिले के अलग-अलग अस्पतालों ने पूर्व में हुए 16 करॉना मरीजों की डेथ ऑडिट रिपोर्ट दी है। इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कुल मिलाकर 6020 मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं, 6674 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। राज्य में 251328 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ज्यादा मरीज ठीक होने से रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में 45568 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 82.09 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.94 प्रतिशत दर्ज की गई।